
गलवान घाटी में शहीद हुए देश के वीर जवानो के बलिदान के बाद देशभर में चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। हरिद्वार में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्तांओं ने भगत सिंह चौक पर चीन के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान आम आदमी पार्टी की हरिद्वार जिलाध्यक्ष हेमा भंडारी ने कहा कि चीन के खिलाफ लड़ाई में आम आदमी पार्टी प्रधानमंत्री मोदी के साथ है, साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से चीनी सामान और चाइनीज एप का बहिष्कार करने के साथ ही चीन के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग भी की है।