जहाँगीर मलिक
नाग और नागिन की प्रेम की अठखेलियां
रुड़की: जहां आज घरों में रिश्ते टूट रहे हैं। आपसी बिगाड़ की नई नई कहानी रोज सामने आ रही हैं। तो वही रुड़की के सोलानी पार्क स्थित एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली है। जिसमें नाग और नागिन प्रेम की अठखेलियां करते हुए दिखाई दिए और गंगा घाटों पर घूमने गए। लोगों की नजर जब इन नाग और नागिन की हथेलियों पर पड़ी तो सब बस देखते ही रह गए। वहीं पास मे ही रह रहे मोनू नामक युवक ने नाग और नागिन की इन अठखेलियां को अपने मोबाइल में कैद कर लिया।
आपको बता दें रुड़की के सोलानी पार्क स्तिथ झाड़ियों में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली है। जहां पर नाग और नागिन प्रेम की अठखेलियां करते हुए दिखाई दिए। आज शाम जब कुछ लोग पार्क में घूमने गए तभी कुछ लोगों की नजर झाड़ियों की तरफ गई तो वहां नाग और नागिन एक दूसरे से लिपटे हुए डांस करते हुए दिखाई दिए। काफी देर तक नाग नागिन का डांस लोगों के मनोरंजन का साधन बना रहा। वहीं पास के रहने वाले मोनू नामक युवक ने ये मंज़र अपने मोबाइल में कैद कर लिया वहीं नाग नागिन के डांस की बहुत कम घटनाएं पूरे देश में देखने को मिलती हैं। यह सिर्फ फिल्मों में ही उनकी कहानी सुनी और देखी जाती है। लेकिन रुड़की में यह नजारा हकीकत में बदला हुआ नजर आया।