श्री माँ गंगा जी की रसोई से तीर्थ पुरोहितों व हरिद्वार प्रेस क्लब द्वारा बांटे गये भोजन के 1000 पैकेट

श्री माँ गंगा जी की रसोई से तीर्थ पुरोहितों व हरिद्वार प्रेस क्लब द्वारा बांटे गये भोजन के 1000 पैकेट

लगातार चौदहवें दिन भी तीर्थ पुरोहितों द्वारा संचालित श्री माँ गंगा जी की रसोई से हरिद्वार आगंतुक तीर्थ यात्रियों को पुरोहितों की गद्दीयों से पंतदीप पार्किंग से व हरिद्वार रेलवे स्टेशन से भोजन सेवा प्रसाद रूप में दी गई जिसमें आज 1000 पैकेट भोजन यात्रियों को दिया गया। आज हरिद्वार प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेन्द्रनाथ गोस्वामी, महामंत्री राजकुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुशल पाल सिंह चौहान, सचिव राहुल वर्मा, टी सी भट्ट व प्रेस क्लब के पुर्व अध्यक्ष अविक्षित रमन ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुँच कर आगंतुक यात्रियों को भोजन प्रसाद वितरण करने में सहयोग किया।
श्री माँ गंगा जी की रसोई में विशेष सहयोगी के रूप में
श्री प्रशांत जी पालीवाल, श्री मृदुल किशोर जी कांकर, श्री आशीष जी गौतम (बबलू), श्री सतीश जी जगता, श्री महेश जी तुबडिया, श्री अशोक जी तुमबडिया, श्री अमर जी आत्रेय (सीटू), श्री प्रदीप जी निगारे, श्री सुरेन्द्र जी झा, श्री मोहित जी गोस्वामी, श्री सिद्धार्थ जी त्रिपाठी, श्री अंकुर जी पालीवाल, श्री प्रथम जी कीर्तिपाल
आज सेवा में मुख्य रूप से सौरभ सिखौला, अनिल कौशिक, सेवा राम मिश्रा, उमा शंकर वशिष्ठ, सचिन कौशिक, विजय प्रधान, कृष्णा कौशिक, वासु कौशिक, आदि तीर्थ पुरोहितों का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *