सोमवार रात को विश्व प्रसिद्ध हर की पौड़ी पर दीवार गिरने के मामले में आज नया मोड़ आ गया है। अभी तक आकाशीय बिजली को दीवार गिरने की वजह बताया जा रहा है लेकिन हर की पौड़ी के आसपास ही रहने वाले कई लोगो ने आकाशीय बिजली गिरने की कहानी पर विराम लगा दिया। ऐसे कई लोग सामने आये है जिन्होंने दीवार को गिरते अपनी आँखों से देखा, लेकिन किसी को भी आकाशीय बिजली गिरते नहीं दिखी। इन लोगो ने बताया कि यूपीसीएल , गैस पाइप लाइन डालने के लिए सड़क खोदी गई, खुदी हुई सड़क में पानी भरता गया और दीवार कमजोर होने की वजह से ढह गई। गौरतलब है कि हर की पौड़ी के ऊपर वाली सड़क किनारे कई होटल और धर्मशालाएं है उनमे लगे सीसीटीवी कैमरे में भी बिजली गिरने की घटना कैद नहीं ही। हालाँकि इस हादसे की जाँच के लिए हरिद्वार जिलाधिकारी ने एक जाँच समिति बनाई है जो आज शाम तक अपनी जाँच रिपोर्ट सौंपेगी .
2020-07-22