
हरीश रावत ने राजस्थान में चल रही खींचतान को लेकर कहा जल्द ही मंत्रिमंडल का होगा विस्तार जल्द ही निकल जायेगा समाधान
राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच फिर से खींचतान होने पर हरीश रावत का कहना है। कि लोकतांत्रिक पार्टी के अंदर कुछ बातें होती है। और जो बातें होती हैं। उनका समाधान निकल आता है। राजस्थान का भी समाधान निकल आया है। राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा।
हरीश रावत ने कहा कि किसी कानून वापस लेना 700 किसानों की शहादत का परिणाम है। किसानों ने सर पर कफन बांध कर इनका विरोध किया। अहंकार झुका है। घमंड झुका है। और लोकतंत्र की जीत हुई है। कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है। लोकतांत्रिक प्रतिपक्ष की जीत है। राहुल जैसे दृढ़ निश्चय व्यक्ति की जीत है। जिसने सबसे पहले किसान बिलों का विरोध किया और पंजाब में ट्रैक्टर यात्रा निकालकर इसके विरोध की शुरुआत की थी।
हरीश रावत की हरिद्वार में सक्रियता बढ़ने और क्या हरिद्वार से भी चुनाव लड़ने जा रहे हैं। पर हरीश रावत का कहना है। कि भाजपा के कुछ लोग उनको पहले ही हरद्वारी लाल कह चुके हैं। चुनाव लड़ेंगे नहीं लड़ेंगे इसके अलावा भी जहां में और भी दर्द है। मोहब्बत के सिवा ,मगर हरद्वारी लाल हू तो हरिद्वार में तो सक्रियता रहेगी ही।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कल प्रस्तावित हरिद्वार दौरे को लेकर हरीश रावत का कहना है। कि उन्होंने जिन घोषणाओं को दिल्ली में किया उनमें से कितनी धरती पर उतार चुके हैं। पहले वे इनकी बात करें दिल्ली में देश में सबसे अधिक महंगी बिजली है। जितनी और कहीं नहीं है। महंगी बिजली देकर कुछ लोगों को मुफ्त में बिजली देकर राजनीति की जा सकती है। तो राजनीति तो कोई भी कर सकता है। हमारी तरह करके दिखाएं हमने देश की सबसे सस्ती बिजली उत्तराखंड वासियों को दी हैं।
स्कैनिंग कमेटी का सदस्य बनाए जाने पर हरीश रावत का कहना है। उन्हें एक जिम्मेदारी दी गई है। उसे वे सही ढंग से निभा सके प्रभु उनकी सहायता करें प्रत्याशी को लेकर क्या क्राइटेरिया रहेगा यह बैठकर तय किया जाएगा।
हरीश रावत आज राहुल प्रियंका गांधी सेना की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में अतिथि के रूप में शामिल होने आए थे और मीडिया से वार्ता कर रहे थे