असदुद्दीन ओवैसी की एक झलक पाने को सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब,साबिर साहब की दरगाह पर चादर चढ़ाई,मुस्लिम समुदाय के लोगो पर हुए गुस्सा
2022 के चुनाव आते ही सभी पार्टियां उत्तराखंड में सक्रिय होने लगी है। वही अब A I M I M के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी रुड़की पहुँचे। ओवैसी सबसे पहले उत्तराखंड के नारसन बॉर्डर पर पहुँचे जिसके बाद वह सीधे साबिर साहब की दरगाह पर पहुँचे जहाँ उन्होंने साबिर साहब के मज़ार पर चादर चढ़ाई और दरगाह की मस्जिद में नमाज़ अदा की पर उस वक्त व्यवस्था ना होने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और इसी भीड़भाड़ में उनका चश्मा भी टूट गया जिसके बाद ओवैसी को गुस्सा आया जिसके बाद वह मीडिया से भी मुखातिब नही हुए वही बाद में वह ए आई एम आई एम के प्रदेशाध्यक्ष डॉ नैय्यर काज़मी के आवास पर पहुँचे वहाँ पर भी ना ही तो मीडिया से मिले और ना ही आम जनता से जबकि बाहर भारी जनसमूह उनके इंतेज़ार में घण्टो तक खड़े रहे पर ओवैसी किसी से नही मिले।