उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का शपथ ग्रहण, अध्यक्ष संजय आर्य, महामंत्री अमित गुप्ता,सहित इन पदाधिकारियो ने ली शपथ
उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार युनियन की जनपद हरिद्वार की नव निर्वाचित टीम का शपथ ग्रहण समारोह समाजसेवी व सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जम्दग्नि के होटल पार्क ग्रेन्ड मे आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान और अध्यक्षता मे उदासीन बड़ा अखाड़ा के महेश्वर दास महाराज विशिष्ट अतिथि के रूप मे उदासीन अखाड़ा के कोठारी दामोदर दास सिडकुल एसोशियेशन के हरेन्द्र गर्ग व डॉक्टर रविकान्त शर्मा उपस्थित रहे। 2021-23 के लिए अध्यक्ष संजय आर्य, महामंत्री अमित कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज सोही, संगठन महामंत्री राजकुमार, सहित 4 उपाध्यक्ष, 5 सचिव,विधि सलाहकार, ऑडिटर 10 कार्यकारिणी सदस्यो, को महाराज श्री व विधायक जी द्वारा शपथ दिलवायी गयी. पुर्व युनियन के अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष को आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। साथ ही संरक्षक के रूप मे डॉo शिव शंकर जायसवाल जी, डॉo रजनीकान्त शुक्ला, स.रघुबीर सिंह, गोपाल रावत, वेद प्रकाश चौहान, अविक्षित रमन, डॉo रमेश खन्ना, संजय रावल को बनाया गया है। समारोह में पत्रकार संगठन एन यु जे आई के अमित शर्मा,जयपाल सिंह ,एन यु जे के सुनिल पांडे व बाल कृष्ण शास्त्री,राजेन्द्र नाथ गोस्वामी, अवधेश शिवपुरी,जहाँगीर आलम ,प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष दीपक नौटियाल महामंत्री धर्मेन्द्र चौधरी सहित कई पत्रकार व गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।