ऋषिकेश से डोईवाला देहरादून जाने वाले स्टेट हाईवे पर जाखन नदी रानीपोखरी पर बना पुल अचानक गिर गया जिस से कई गाड़िया फंस गई लेकिन जान का कोई नुकसान नही हुआ है
गनीमत यह रही पुल धीरे धीरे नीचे की ओर गिरा जिस कारण वाहन में सवार लोगों ने भाग कर बचाई जान
उधर नेपाली फॉर्म में पानी बढ़ जाने के कारण सांग नदी में टापू पर कुछ लोग फंस गए जिनको एस डी आर एफ द्वारा सकुशल रेस्क्यू किया गया