कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा की तैयारी हुई पूरी,जनसभा स्थल का कांग्रेसी नेताओं ने लिया जायजा

कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा की तैयारी हुई पूरी,जनसभा स्थल का कांग्रेसी नेताओं ने लिया जायजा

कुमाऊं के बाद गढ़वाल में होने जा रही कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा कल हरिद्वार विधानसभा से शुरू होगी सबसे पहले लगभग 9 बजे प्रातः हर की पौड़ी पर सभी कांग्रेस के नेता मां गंगा का पूजन करेंगे। उसके बाद रोड शो के माध्यम से उत्तराखंड की जनता से भाजपा सरकार ने जो वादे किए थे उन वादों पर भाजपा सरकार फेल हो गई है यही बातें जनता के बीच में जाकर उनको बताने का काम करेंगे। कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा हरिद्वार विधानसभा और रानीपुर विधानसभा के साथ साथ 11 विधानसभा में होगी। रानीपुर विधानसभा स्वर्ण जयंती पार्क सेक्टर 3 पार्टी की एक बड़ी जनसभा लगभग 2 बजे दोपहर को होगी। जनसभा में पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह, हरीश रावत, गणेश गोदियाल एवं अन्य नेतागण पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साथ जनता को संबोधित करेंगे। आज रानीपुर विधानसभा में सभा स्थल का जायजा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजबीर चौहान ने किया उन्होंने कहा 2022 में होने वाले चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। भाजपा सरकार ने जो वादे जनता से किए थे। उन वादों पर भाजपा सरकार खरा नहीं उतर पाई। युवाओं को ना तो रोजगार मिला और न ही महंगाई कम हो पाई बजाय उसके महंगाई और ज्यादा हो गई। रानीपुर विधानसभा में सिडकुल व भेल एरिया भी लगता हैं। और लाखों कर्मचारी यहाँ काम करते हैं। काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी उतनी की उतनी ही है। लेकिन महंगाई डबल हो गई। यह डबल इंजन की सरकार विकास कार्यों को लेकर बिल्कुल फेल हो चुकी है। अबकी बार उत्तराखंड की जनता इस भाजपा सरकार को उखाड़ फेकने का काम करेगी। अबकी बार उत्तराखंड की जनता ने सरकार परिवर्तन का मन बना लिया है।