डेढ़ साल बाद माँ के गले मिलते ही भावुक हो गयी वंदना कटारिया -देखें वीडियो

डेढ़ साल बाद माँ के गले मिलते ही भावुक हो गयी वंदना कटारिया

ओलंपिक में जलवे दिखाकर अपने घर लौटी भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य पूर्व कप्तान वंदना कटारिया आज जब अपनी माँ सौरण देवी से मिलकर उनके गले लगी तो वे अपने आंसू नही रोक पाई और अपनी माँ के गले लग गयी और काफी देर तक उनके गले से लगी रही, यही नही महीनों बाद जब उनको माँ का आँचल मिला और माँ की ममता का अहसास हुआ तो उनकी आंखें भर आयी ,बेटी के गले लगने और बेटी को अपने पास पाकर जैसे माँ भी भावुक हो उठी और उनकी आंखें भी भर आयी।

भारतीय महिला टीम में रहकर ओलंपिक गेम्स में हैट्रिक मारकर विश्व मे पहचान बनाने वाली अपनी देश की बेटी वंदना को जैसे ही माँ सौरण देवी ने अपने सामने देखा उन्होंने तुरंत अपनी बेटी वंदना को गले लगा लिया ,महीनों बाद मां बेटी के मिलन का यह अनोखा क्षण रोशनाबाद स्टेडियम का है ,बेटी मा के गले लगी तो जैसे सारा जहां भूल गयी और उसकी आँखों से आंसु निकल आये ,बेटी के साथ मां के भी आँसू निकल आये बाद में वंदना ने अपने आप को संभाला तो माँ ने उसे आशीर्वाद देते हुए उसे लाड़ किया और उसके गाल पर प्यार भी कर आशीर्वाद दिया ।