धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों,ने मृत व्यक्ति के दो डेथ सर्टिफिकेट किये जारी,परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का लगाया आरोप पुलिस जुटी जांच में
रुड़की का चर्चित विनय विशाल अस्पताल एक बार फिर से सवालों के घेरे में आ गया हैं।
जो कि 2015 की अक्षय कुमार की फ़िल्म गब्बर इज़ बैक की याद ताजा करता नजर आता है। जी हाँ फिल्मों में जो कुछ दिखाया जाता है। वही असल जिंदगी में विनय विशाल अस्पताल ने कर दिखाया है। मामला 24 जून के है। जब लक्सर क्षेत्र के सतीश को नमुनिया की शिकायत पर सुबह के 3 बजे रुड़की के विनय विशाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया । इस दौरान मरीज के परिजनों ने इमरजेंसी फीस 1200 रुपये भी जमा कराई गई जिसके बाद सुबह 8 बजकर 24 मिनट पर मरीज का ब्लड चेक कराया गया वही 8 बजकर 36 उसके लिए दवाइयां भी लिखी गई यानि साढ़े 6 घण्टे तक ईलाज बदस्तूर जारी रहा जिसके बाद 9 बजकर 34 मिनट पर मरीज को मृतक बताकर डिसचार्ज कर दिया गया इस दौरान मरीज के परिजनों से 24 हज़ार रुपये की रकम भी बसूली गई।
मरीज के परिजनों के होश उस वक्त फाख्ता हो गए जब उन्हें डेथ सर्टिफिकेट यानी मृत्यु प्रमाण पत्र दिया गया जिसमे मृत्यु का समय सुबह 5 बजकर 54 मिनट अंकित किया गया यानी इस दौरान जो ईलाज या खून की जाँच कराई जा रही थी। सब ढोंग था। मरीज से सिर्फ पैसे बनाएं जा रहे थे। क्योंकि इस दौरान किसी भी परिजन को मरीज के कमरे में नही जाने दिया गया ।
इस मामले में जब सभी बिल और कागज़ों को मृतक के साले कपिल ने गौर किया तो उसने अस्पताल प्रबंधन से पूरी जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने उसे कोई संतुष्ट जवाब नही दिया। बाद में निराश होकर कपिल ने रुड़की गंग नहर कोतवाली में एक तहरीर दी हैं। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वही पुलिस में तहरीर देने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने मृतक सतीश का एक और डेथ सर्टिफिकेट जारी कर उसके घर भेज दिया है जिसमे उसके मृत्यु के समय को 9 ,34 मिनट दर्शाया है जो कि अस्पताल प्रबन्धन पर कई बड़े सवाल खड़े करता है। वही इस पूरे मामले पर अस्पताल प्रबन्धक का जवाब हैं। कि स्टाफ से गलती हुई है। जिसे सुधारा गया है। वही एसपी देहात परमेन्द्र सिंह डोभाल का कहना है। कि इस मामले में तहरीर आइ हैं। जिसके आधार पर जांच की जा रही हैं। जाँच के बाद ही कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।