प्रतीतनगर में बनेंगी सड़के व पुलिया

रायवाला

प्रतीतनगर में चालीस लाख रुपए के बजट से बनेगीं सात सड़कें व दो पुलिया। कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग के सहायक व अपर सहायक अभियन्ताओं ने स्थलीय निरीक्षण किया और सम्बन्धित ठेकेदारों को 15 दिनों के भीतर कार्य पूर्ण करने को कहा। * ग्राम पंचायत प्रतीतनगर में 40 लाख रुपए के बजट से विभिन्न वार्डो में 7 सड़के व दो पुलिया जिला योजना व पंचायतीराज विभाग से बनाई जाएगी। जिसमे वार्ड संख्या आठ में नदीपार मोहल्ले को जोड़ने वाले मार्ग पर जिला योजना मद के 5 लाख रुपए से दो पुलिया का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग के सहायक अभियन्ता अनुभव नौटियाल व अपर सहायक अभियन्ता कुलदीप सिंह व आशीष बिष्ट ने स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित ठेकेदार को 15 दिनों के भीतर पुलिया निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। पंचायतीराज विभाग द्वारा गाँव के विभिन्न वार्डों में 35 लाख के बजट से 7 सड़कें बनायी जाएगी। भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी राजेश जुगलान ने बताया कि प्रतीतनगर की क्षेत्र पंचायत सदस्य ज्योति जुगलान एवं ग्रामीणों की मांग पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल की संस्तुति में दो पुलिया निर्माण के लिए जिला योजना से पाँच लाख रुपए व पंचायतीराज विभाग से 35 लाख रुपए के बजट मंजूर हुए हैं। इस दौरान भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी राजेश जुगलान, पंचायत सदस्य अनिता शर्मा, कलीराम भट्ट, मेहरबान सिंह, नन्दलाल शर्मा, शिवा शर्मा आदि मौजूद थे।