फक्कड़ साधु ने 100 रुपए के लिए की एक फक्कड़ साधु की हत्या

कुंभ नगरी में तीन फक्कड़ साधु ने 100 रुपए के लिए की एक फक्कड़ साधु की हत्या पुलिस ने तीनों फक्कड़ साधुओं को किया गिरफ्तार हरिद्वार

धर्म नगरी हरिद्वार में कुंभ मेले की शुरुआत होने वाली है हरिद्वार में साधु संतों का जमावड़ा हर तरफ देखने को मिल रहा है ऐसे में महल सिर्फ 100 रुपए के लिए तीन फक्कड़ साधु ने अपने एक फक्कड़ साधु की चिमटों से वार कर हत्या को अंजाम दे दिया इस हत्याकांड के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया मारे गए साधु के शव का पंचनामा भर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही इससे पहले तीनों आरोपी साधु मौके से फरार होते पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है अब इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है

धर्मनगरी हरिद्वार इस वक्त कुंभ के रंग में रंग रही है देश के कोने-कोने से साधु संत हरिद्वार पहुंच रहे हैं मगर आज धर्मनगरी हरिद्वार में तीन फक्कड़ साधुओं द्वारा एक फक्कड़ साधु की महज 100 रुपए के लिए चिमटों से मारकर बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई हरिद्वार कोतवाली इंचार्ज अमरजीत सिंह का कहना है कि हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के पंतदीप निवासी सोनू के द्वारा रोड़ी बेलवाला चौकी पर सूचना दी गई की एक फक्कड़ बाबा की तीन फक्कड़ बाबा द्वारा हत्या की गई है उनके बीच पैसों की लेनदेन को लेकर मामला चल रहा था हमारे द्वारा इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया और तीनों ही बाबाओं को गिरफ्तार कर लिया गया कल इन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा अभियुक्तों से पूछताछ करने पर पता चला 100 रुपए को लेकर इनके द्वारा हत्या की गई यह तीनों फक्कड़ बाबा गंगा घाटों पर ही रहते हैं मगर यह बाहर के रहने वाले हैं इनके द्वारा डंडे और चिमटे से फक्कड़ बाबा की हत्या की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *