बिन नदी उफान पर ऋषिकेश-चीला मार्ग पर है ये नदी आसपास के गांवों से संपर्क टूटा – देखें वीडियो

ऋषिकेश
हरिद्वार-चीला बैराज-ऋषिकेश रोड पर बह रही बरसाती बीन नदी इस समय उफान पर है।क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से बीन नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है और बीन नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है।पहाड़ो पर हो रही भारी बारिश का निचले इलाकों में असर भी अब दिखना शुरू हो गया है।बरसाती बीन नदी के बढ़ते जलस्तर की वजह से सड़क के दोनों छोर पर आवागमन कर रहे लोग रास्ते मे ही फसे हैं।नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद नदी पार करने की कोशिश कर रहा एक लोडर नदी में फंस गया।फसे हुए लोडर को ट्रैक्टर से निकालने का प्रयास अभी गतिमान है।नदी के उफान में फंसे लोडेर के चालक को बमुश्किल बचाया गया है।वन विभाग के कर्मचारी भी मौके पर मौजूद है और लोगो को नदी पार करने से रोका जा रहा है।वही बीन नदी के उफान के बाद आसपास के गाँव से संपर्क भी फिलहाल टूट गया है।