
हरिद्वार
भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार के तत्वाधान में वार्ड नंबर एक में पार्षद अनिल मिश्रा के नेतृत्व में वैक्सीनेशन हेतु कैंप आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल हरिद्वार के अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ,उपाध्यक्ष दिनेश पांडेय , महामंत्री तरुण नैयर ,मीडिया प्रमुख विकल राठी, एवं माननीय मदन कौशिक जी के पीआरओ मोहित प्रजापति आदि वार्ड के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। कैंप में करीब 100 से अधिक व्यक्तियों ने टीका लगवाया। वीरेंद्र तिवारी ने कहा की मान्य प्रदेश अध्यक्ष मदन कोशिक द्वारा जनहित में कोरोना की जांच एवं टीकाकरण हेतु हरिद्वार विधानसभा में सैकड़ों कैंप लगाए गए तथा जब तक संपूर्ण विधानसभा में टीकाकरण पूरा नहीं हो जाता तब तक कैंप लगाए जाते रहेंगे ।