भाजपा सरकार के खिलाफ उत्तराखंड आंदोलनकारी करेंगे 8 अगस्त को देहरादून कूच

भाजपा सरकार के खिलाफ उत्तराखंड आंदोलनकारी करेंगे 8 अगस्त को देहरादून कूच, धीरेंद्र प्रताप

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर आरोप लगाए और कहा कि 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा का जहाज डूबना तय है। भाजपा ने उत्तराखंड को अपने कार्यकाल में कई मुख्यमंत्री देने का काम किया है। और उत्तराखंड में सिर्फ अधिकारियों के ट्रांसफर के सिवा कुछ भी देखने को नहीं मिला है। उत्तराखंड निर्माण में राज्य आंदोलनकारियों का बड़ा रोल रहा है। पर सरकार ने उनको भी अनदेखा किया है। इसलिए उत्तराखंड के सभी आंदोलनकारी 8 अगस्त को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का अपनी मांगों को लेकर के घेराव करेंगे वही कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि चिन्हित आंदोलनकारी समिति और आंदोलनकारियों के अनेक संगठन मिलकर के अपनी मांगों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे। जिसमें उत्तराखंड के हर कोने से आंदोलनकारी इकट्ठे होकर के देहरादून पहुंचेंगे।