फटी जीन्स के बाद सी एम फिर सुर्खियों में अमेरिका ने किया 200 वर्ष राज
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के ब्यान पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ली चुटकी
सीएम तिरथ सिंह रावत एक बार फिर सुर्खियों में आते दिख रहे है ।दरअसल हुआ ये जब वह भाषण दे रहे थे तो एक बङी भूल के शिकार हो गए उन्होंने कहा कि अमेरिका ने भारत पर 200 वर्ष राज किया और साथ ही ये भी बोल दिया कि अमेरिका ने पूरे विश्व मे राज किया ।जब कि जानकारी के लिए बता दें की इंग्लैंड ने भारत पर 200 वर्ष राज किया था ना कि अमेरिका ने..
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के ब्यान पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ली चुटकी
हमारे राज्य के माननीय मुख्यमंत्री जी धन्य हैं। इतिहास का उनका ज्ञान। उन्होंने हमको 200 वर्ष अमेरिका का गुलाम बना दिया है। शायद उनके नजर में दोनों गोरे, चाहे वो अमेरिका में रह रहे हों या ब्रिटेन में रह रहे हों, एक समान हैं। कितनी अद्भुत है उनकी समझ उन्होंने कहा कि हमने आपदा में लोगों को इतना दे दिया और इतना बढ़िया चावल दिया जो उन्होंने कभी नहीं देखा, मगर जिसको 10 किलो दिया उसको 20 किलो वाले से जलन क्यों। और जिसको 100 किलो मिल गया क्योंकि उसके 20 परिवार के सदस्य थे उससे सबको जलन थी और उन्होंने कहा कि गलती हमारी नहीं है। तुमने केवल 2 बच्चे पैदा किये इसलिये आपदा में तुमको कम राशन मिला। यदि 20 बच्चे होते तो आपको भी भरपूर राशन मिलता और उन्होंने यह भी कह दिया कि आपदा के राशन को लोगों ने अड़ोस-पड़ोस में बेचने का काम भी किया। मुख्यमंत्री जी कहां से यह सब चीजें खोज करके ला रहे हैं। हमारा जो सेंस ऑफ ह्यूमर है। वो भी अब कुंद हो चला है। बस मुख्यमंत्री जी का बयान कहीं हो रहा हो तो उस पर हसा ही जा सकता हैं। इसके अलावा और कुछ नहीं किया जा सकता है।