योग दिवस की थीम ‘योग फॉर वेलनेस
भारत सहित दुनिया भर में 21 जून यानी कि आज योग दिवस को त्यौहार के तौर पर मनाया जा रहा है। योग के निरंतर अभ्यास से व्यक्ति को लंबा जीवन मिलता है इसलिए इस दिन को योग दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया गया।21 जून की तारीख ने पिछले कुछ ही बरस में इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान हासिल कर लिया है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पतंजलि योगपीठ 2 के योग भवन में मनाया गया योग दिवस
पतंजलि योगपीठ दो के योग भवन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस। आपको बता दें के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत प्रातः 5 बजे से योग गुरु बाबा रामदेव ,आचार्य बालकृष्ण के द्वारा शंखनाद करके की गई ।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बाबा रामदेव के द्वारा योग के गुण और महत्व को बड़े ही सहज भाव से समझाया गया। उन्होंने कहा कि योग हमारे सनातन धर्म में आदि अनादि काल से चला आ रहा है। योग करने से शरीर में पनप रहे तमाम रोगों से मुक्ति पाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि योग और आयुर्वेद का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है ।इस अवसर पर योग के साथ-साथ योगिक स्केटिंग। योगिक जिमनास्टिक, मलखंब, मल युद्ध, के साथ योगिक मुद्राओं और दिव्य झांकियों से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाया गया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई थी तब से हर वर्ष शेष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाया जा रहा है।