हरिद्वार लक्सर पुलिस, ने नकली नोट, छापने वाले गिरोह का किया, भंडाफोड़, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के पास से, पैंतालीस हजार, चार सो रुपए, के नकली नोट किए बरामद
हरिद्वार लक्सर पुलिस ने किया नकली नोट छापने वाले दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार छेत्र में नकली पुलिस को मिल रही थी नकली नोट प्रचलन की सूचना आरोपियों के पास से 45,400 रुपए के नकली व नोट छापने के उपकरण किए बरामद पकड़े गए सभी नोट दोसो रुपए के
हरिद्वार लक्सर पुलिस ने नकली नोट छापने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। लक्सर पुलिस को लगातार छेत्र में नकली नोट प्रचलन की सूचना मिल रही थी। इसी क्रम में लक्सर पुलसि द्वारा टीम गठित की गई ओर नकली नोट बनाने वालों की तलाश शुरू कर दी मुखबिर की सूचना पर ग्राम जसोदरपुर सुल्तानपुर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 45,400 रुपए नकली नोट बरामद किया है। सभी नोट दोसो के हैं। नकली नोट छापने वाले आरोपियों के पास से स्कैनर प्रिंटर एक पेपर ट्रीमर नोट बनाने के कई उपकरण बरामद किए हैं।
एसपी देहात का कहना है कि नोट छापने की सूचना थाना स्तर पर लगातार प्राप्त हो रही थी इसी क्रम में क्यों लक्सर कोतवाली द्वारा एक टीम गठित की गई थी। इसी क्रम में टीम ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनका नाम बार-बार इस सरकुलेशन में आ रहा था उन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आरोपियों पास से नोट छापने के तमाम उपकरण अपने कब्जे में लेकर आरोपियों को जेल भेज दिया है