भारत और अर्जेंटीना के बीच सेमीफाइनल मुकाबले से पहले हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया की मां भाई बच्चों ने ईश्वर से की प्रार्थना भारतीय टीम जीत के आए और वंदना अपने पिता का सपना पूरा करें हरिद्वार
ANCHOR कैप्टन रानी रामपाल की भारतीय महिला हॉकी टीम के सामने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद अगली बड़ी चुनौती सेमीफाइनल की है। जहां उसका सामना अर्जेंटीना से होने वाला है। जिसको लेकर हॉकी टीम खिलाड़ी वंदना कटारिया के परिवार वालों ने भगवान से प्रार्थना की है। पूरा परिवार ईश्वर से प्रार्थना कर रहा है। कि भारत की हॉकी टीम जीत के आए और वंदना अपने पिता का सपना पूरा करें। ऐसा उनका परिवार ईश्वर से प्रार्थना कर रहा है। वंदना की माता भाई भाभी परिवार के बच्चे ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं। आपके बता दें भारत और अर्जेंटीना के बीच सेमीफाइनल मुकाबला आज होगा और इस मुकाबले में हरिद्वार जिले के लोगों की निगाह अपने जिले की बेटी वंदना कटारिया पर रहेगी।
वीओ:–1 वंदना कटारिया हरिद्वार जिले के गांव रोशनाबाद की रहने वाली है। उसके परिवार में उनकी मां और 4 भाई और 5 बहने हैं। वंदना नो बहन भाइयों में सातवें नंबर की है। वंदना के पिताजी की 6 महीने पहले बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी। वंदना कटारिया के पिताजी का सपना था। के उनकी बेटी टीम को जीता कर गोल्ड मेडल लाए।