व्यापारियों की मांग कुम्भ का नोटिफ़िकेशन किया जाए जारी

हरिद्वार ब्यूरो

व्यापारियों की मांग कुम्भ का नोटिफ़िकेशन किया जाए जारी 14 जनवरी को व्यापारी निकलेंगे शाही यात्रा

आज प्रदेश व्यापार मण्डल की एक बैठक चंद्राचार्य चोक के पास होटल मे आहुत की गई,बैठक मे सरकार से माँग की गई की सनातन धर्म की मान्यताओ के हिसाब से जनवरी मे ही कुम्भ का नोटिफ़िकेशन किया जाए व 14 जनवरी को व्यापारी शाही यात्रा निकालकर कुम्भ स्नान कर देश और विदेश के तीर्थ यात्रीयों को संदेश देंगे की कुम्भ जनवरी से ही शुरू हो गया है इस प्रकार मान्यताओ के साथ खिलवाड़ का विरोध किया जाएगा साथ ही आखडा परिषद,गंगा सभा व संत समाज की चुपी पर भी व्यापारी ने निवेदन किया जाएगा।

साथ ही आज प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने संरक्षक मण्डल से विचार विमर्श कर सुधीश श्रोतरिए को अनुशासन समिति का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया

व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की सनातन परम्पराओं का निर्वहन करते हुए सरकार कुम्भ का नोटिफ़िकेशन करे व आखड़ा परिषद,गंगा सभा व संत समाज को कुम्भ पर बोलना चाहिए आज तक ऐसा नहीं हुआ की कुम्भ जनवरी मे नही हुआ हो आज पुरे देश और विदेश मे यह संदेश जा रहा हैं। की कुम्भ होगा भी या नहीं होगा व्यापारियों की एक बची हुई उम्मीद बस कुम्भ मेला है पिछले साल अक्टूबर से हरिद्वार की दुकानो में ताले लगे हुए है जो अभी तक नहीं खुले हमारे दुकाने के किराए मकानो की किस्ते बच्चों के स्कूल की फ़ीस सभी कुछ नहीं जा पा रहा है ऐसे मे अगर कुम्भ भी ना हुआ तो व्यापारी सड़क पर आ जाएगा व प्रदेश व्यापार मण्डल के नेतृत्व
14 जनवरी को शाही यात्रा निकाल कुम्भ का स्नान करेंगे

बैठक में संरक्षक ठाकुर सुरेश सिंह,सुरेश भाटिया,मनोज सिंघल,मुकेश भगव,राजन कोशिक,ज़िला अध्यक्ष शिवकुमार कश्यप,युवा ज़िला अध्यक्ष अनुज सिंह ,ज़िला महामंत्री तेज़ प्रकाश साहू,महानगर अध्यक्ष मयंकमूर्ति भट्ट,महामंत्री सुमित अरोरा,शहर अध्यक्ष श्रवण गुप्ता,शहर अध्यक्ष कनखल जातींन हांडा,विभास सिन्हा,ऋषभ शर्मा,पंकज सवन्नी,प्रवीण शर्मा,राजन कोशिक,राजु वधवन,दीपक गोनियल,हिमांशु राजपूत,गंगा शरण चंदेरिया,आशीष,नमन अग्रवाल व नरेश शर्मा व राम अरोरा आदि उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *