संत समाज ने कहा भारत सरकार हमें फौज में भर्ती करें।

संत समाज ने कहा भारत सरकार हमें फौज में भर्ती करें। हम चाइना को मसल देगे।

जहाँगीर मलिक

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर 5 हप्ते से जारी तनातनी से हिंसक रूप ले लिया सोमवार रात गलवा घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में भारत के कर्नल सहित 20 जवान शहीद हो गए इस घटना को देखते हुए हरिद्वार संतो ने दुख प्रकट किया विनोद गिरी महाराज जी ने कहा अगर सरकार हमें सभी संत समाज को फौज में भर्ती होने की इजाजत दें तो हम सीमा पर जाकर चाइना को मसल देंगे और चाइना को करारा जवाब पूरा संत समाज देकर दिखायेगा। अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री जूना अखाड़ा विनोद गिरी जी महाराज ने कहा मैं चाइनीस समान का पूरी तरह से बहिष्कार करता हूं और जितना भी चाइना का सामान मेरे आश्रम में था मैंने उसको आग लगा दी है उनमें सभी देशवासियों से अपील करता हूं कि आप सभी चाइना का सामान का बहिष्कार करें वही सतपाल ब्रमचारी महाराज ने कहा अगर कोई भी देश भारत सीमा पर कुछ भी अटैक करता है तो हम सभी देशवासियों संत समाज भारत के साथ हैं और चीन को भी ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाना चाहिए और अब चीन को सबक सिखाने की जरूरत है वही संत समाज ने बताया यह घटना बहुत ही निंदनीय है इस पर हम देश के शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं भारत मां के शहीद वीर जवानों को ईश्वर अपने चरणों में स्थान दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *