हरिद्वार के नव नियुक्त एसएसपी डॉ योगेंद्र रावत ने पदभार ग्रहण करने से पूर्व हर की पौड़ी पर माँ गंगा का लिया आशीर्वाद

हरिद्वार के नव नियुक्त एसएसपी डॉ योगेंद्र रावत द्वारा आज पदभार ग्रहण करने से पूर्व हर की पौड़ी पर माँ गंगा का आशीर्वाद लिया गया l इस अवसर पर श्री गंगा सभा के पदाधिकारियो द्वारा एसएसपी महोदय का स्वागत किया गया l एसएसपी महोदय से हरिद्वार में नशे (विशेष रूप से स्मैक) के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने का आग्रह किया जिस पर उन्होंने कठोर कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया l इस अवसर पर श्री गंगा सभा के सभापति कृष्ण कुमार शर्मा ,अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ,स्वागतमंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणि ,समाज कल्याण सचिव अवधेश पटवार ,आयुष शर्मा, कन्हैया झा, नीरज उपाध्याय आदि उपस्थित रहे