हरिद्वार में आबादी क्षेत्र में हाथियों का आने का सिलसिला जारी,
अब देर रात्रि हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर जंगल से निकल कर आ धमके दो है हाथी,
रेलवे स्टेशन की दोनों और से आया एक एक हाथी ,
हाथी काफी देर तक प्लेटफार्म और रेलवे ट्रेक पर घूमते रहे ,
सूचना पर पहुचे पार्क कर्मियों आदि ने मुश्किल से हाथियों को जंगल मे खदेड़ा,
गनीमत रही जब हाथी आये तब देर रात्रि थी और प्लेटफार्म खाली थे ,
लॉक डाउन के समय से हरिद्वार में आबादी क्षेत्र में जंगली जानवरों और हाथियों के आने का क्रम बढ़ा है जो अब भी जारी है,