हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर के बाहर आतिशबाजी करने वाला युवक गिरफ्तार

हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर के बाहर आतिशबाजी करने वाला युवक गिरफ्तार

क्या कहा एसएसपी ने देखे वीडियो

वंदना कटारिया के घर के बाहर असामाजिक तत्वों द्वारा पटाखे फोड़े जाने पर हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी हरिद्वार ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ओलंपिक में हार के बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने भारतीय हॉकी खिलाड़ी वन्दना कटारिया के घर के पास जमकर पटाखों की आतिशबाजी की जिसको लेकर वंदना कटारिया के भाई के द्वारा तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई जिसके चलते थाना सिडकुल पुलिस द्वारा कुछ अभियुक्तों में से एक को गिरफ्तार किया गया है। जिन पर उचित कार्यवाही की जा रही है।

टोक्यो ओलंपिक में हुए महिला हॉकी सेमीफाइनल के दौरान टीम की सदस्य वंदना कटारिया के घर के निकट कुछ लोगों द्वारा भारत के मैच हारने पर पटाखे आतिशबाजी करने और वंदना कटारिया के परिजनों को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किए जाने पर हुए हंगामे में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक व्यक्ति को हिरासत कर लिया है। हरिद्वार के सिडकुल थाने में वंदना के भाई चंद्रशखर कटारिया की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया आपको बता दें कि गत दिवस भारतीय महिला हॉकी टीम का ओलंपिक में अर्जेंटीना के साथ सेमी फाइनल मुकाबला खेला गया इस दौरान वंदना कटारिया के परिजन अपने घर में इस पूरे मैच को देख रहे थे। जैसे ही मैच खत्म हुआ उनके घर के निकट ही रहने वाले कुछ लोगों ने वंदना कटारिया के घर के पास आतिशबाजी की इसका वंदना कटारिया के परिजनों ने विरोध किया और पुलिस को सूचित कर कार्रवाई करने का निवेदन किया। इस पर तत्काल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला हो आतिशबाजी करने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। वही हरिद्वार से एसएसपी का कहना है। कि उनकी परिवार की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। और एक आदमी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।