हरिद्वार ब्यूरो
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और निचले मैदानी इलाको में हो रही बारिश ने ठंड का पारा बड़ा दिया हैं। ऐसे में सड़को पर अपना जीवन बिता रहे ऐसे बुजुर्गों के लिए अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह मसीहा से कम नहीं हैं। ठंड में ठिठुरते बूढ़े और भूखे व्यक्तियों को हरिद्वार के लोकप्रिय अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह ने कंबल और भोजन खिलाकर मानवता की एक नई मिसाल पेश की है। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने बुजुर्गों के साथ साथ बूढ़ी औरत को उसके गंतव्य स्थान अंबाला तक जाने के लिए रेल टिकट और भोजन पानी की व्यवस्था व कुछ नगद राशि देकर मानवता की मिसाल पेश की है।