
आज खन्ना नगर स्तिथ भाजपा कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष राजकुमार अरोरा,संगठन से नवीन और अल्प संख्यक मोर्चा अध्यक्ष एजाज हसन के नेतृत्व मैं मोर्चे की बैठक संपन्न हुई । जिसमें आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के कुशल कार्यकाल के विकास कार्यो को जनता तक घर घर जाकर बताने और लोगों से हर तरह से साथ जुड़ने के प्रयास पर जोर दिया गया ।
माननीय नवीन झा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास जीतना चाहती है। और जिसके लिए माननीय मदन कौशिक जी हर वर्ग को अपने साथ रखते हैं। और कभी किसी का काम करवाने मैं भेदभाव नहीं करते ।
अल्प संख्यक मोर्चा अध्यक्ष एजाज़ हसन ने कहा कि कॉंग्रेस की दमन कारी नीतियों ने ही मुस्लिम सामाज को पीछे छोड़ दिया और आज सामाज की हालत हाशिये पर है। सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करने वाली काँग्रेस की दमनकारी नीतियों को मुस्लिम सामाज ठुकरा कर आगे बढ़ रहा है।
अल्प संख्यक मोर्चे के सभी पदाधिकारियों ने दिलों जान से आगामी चुनाव मैं मेहनत करने का प्रण लिया ।
अल्प संख्यक मोर्चा के महामंत्री ने सभी का धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट किया । बैठक मैं कासिम मलिक , चांद पीर , शहबाज़ खान ,मंसूर अंसारी , दानिश खान , वाजिद पीर ,ओवैस खान , मुस्तकीम मलिक, दिलशाद मलिक , शाकिर मलिक , मोहम्मद जमाल ,वसीम ,आदि मोजूद रहे ।