आज सोमवती अमावस्या का स्नान सुबह से ही हरकीपोड़ी और विभन्न घटों पर उमड़ा जनसैलाब
कोरोना पर आस्था भारी
इसके बाद होगा शाही स्नान शरू
सबसे पहले निरंजनी अखाड़े का होगा स्नान
हरकी पैड़ी पर महाकुंभ पर दूसरे शाही स्नान पर भोर से ही उमड़ा आस्था का सैलाब। हर हर गंगे से गूंज रहे गंगा घाट।
सुबह चार बजे के बाद भीमगोड़ा ओर लालतारो पुल से किया गया जीरो जोन। हरकी पैड़ी जाने वाले यात्रियों को भेजा जा रहा अन्य गंगा घाटों पर। अखाड़ों के शाही स्नान को लेकर पुलिस प्रशासन ने शुरू की तैयारी।
श्रद्धलुओं को अन्य घाटों पर भेजा जा रहा है जिस से शाही स्नान सम्पन्न कराया जा सके
आई जी संजय गुंज्याल का कहना है कि शाही स्नान के लिए हरकीपोड़ी घाट खाली कराया जाएगा अखाड़ो के स्नान की टाइमिंग ठीक होनी चाहिए अगर समय आगे पीछे हो जाये तो अखाड़े आमने सामने आ सकते है
स्नान के दौरान कोविड के नियमो का पालन करना कठिन होता है लेकिन फिर भी कोशिश की जा रही है