आम आदमी पार्टी हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा प्रभारी नरेश शर्मा ने की पत्रकार वार्ता

आम आदमी पार्टी के नरेश शर्मा को हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा प्रभारी बनाया गया है। प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता करते हुए नरेश शर्मा ने बताया कि वह पिछले 20 सालों से सामाजिक क्षेत्र में काम कर रहे हैं। हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पार्टी ज्वाइन कराई है। उन्होंने कहा कि मैं लगातार हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में सक्रिय हूं, इस विधानसभा में लगभग सवा लाख वोटर हैं, लालढांग क्षेत्र में मूलभूत समस्याएं हैं। शिक्षा, चिकित्सा की समस्या हैं, 10 साल से जनप्रतिनिधि ने कितना काम किया, वो सब जनता के सामने हैं। बेरोजगारी बहुत है, महिलाएं सिडकुल में नौकरी करती हैं, आठ हजार मिलते हैं, चार से पांच हजार किराए में खर्च हो जाते हैं। आप की सरकार बनती है। तो वह गुर्जरों का पुनर्वास करेंगे। लालढांग को विकसित करेंगे। शिक्षा ओर चिकित्सा और कैसे बेहतर हो उसके लिए काम करेंगे। वहीं प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार में कागजों में ही विकास होता है। आज तक डिग्री कॉलेज नहीं खुला है। बच्चे या कोटद्वार या हरिद्वार पढ़ने आती हैं। 10 साल भाजपा को दिए, ग्रामीण सीधे हैं, जब नाराज होते हैं तो नकार देते हैं, चाहे कोई हो, अगर खुश हैं तो साथ देते हैं। हमने कोरोना काल में काम किया है। पूरे उत्तराखंड या प्रदेश से बाहर कोई भी जिम्मेदारी मिलती है। पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते काम करूंगा।