एनएसयूआई की माँग वैक्सिनेशन में छात्रों को मिले प्राथमिकता-यागिक वर्मा

एनएसयूआई की माँग वैक्सिनेशन में छात्रों को मिले प्राथमिकता,यागिक वर्मा

शहर महासचिव यागिक वर्मा ने आज प्रेस वार्ता कर छात्रों के टीकाकरण में प्राथमिकता देने की माँग रखी। एनएसयूआई की मांग है कि छात्रों की परीक्षाओं से पहले टीकाकरण होना जरूरी है। इससे पहले भी छात्र संगठन द्वारा टीकाकरण की बात उठाई जा चुकी है। और टीकाकरण के बिना हो रही परीक्षाओं की कड़ी निंदा की जा रही है। एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसर, देश की सभी इकाइयों ने अपने-अपने राज्य में इस मुद्दे को गंभीरता से लेने की बात कही। छात्रों के टीकाकरण के लिए सरकार को जल्द से जल्द कोई योजना बनानी चाहिए। जिससे परीक्षार्थियों की जान जोखिम में ना रहे। ऐसी किसी योजना के ना होने से न सिर्फ़ छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। बल्कि उनकी जान को भी ख़तरा है। केंद्र पर हमला बोलते हुए एनएसयूआई ने केंद्र सरकार और उसकी नीतियों को कारण बताते हुए देश में टीकों की कमी होने का भी दोषी बताया। राज्य स्तर पर आवश्यक बचाव के कदम लेने के लिए छात्रों को टीकाकरण में प्राथमिकता एक अहम कदम बताया गया।
हाल ही में मोदी के देशभर में लगे ‘थैंक-यू पोस्टर्ज़’ को निशाना बनाते हुए एनएसयूआई ने इसे ‘बेहद निंदनीय और शर्मसार’ हरकत बतायी और कहा है। कि आज जब देश टीकों की कमी से जूझ रहा है। तब मोदी सरकार जनता का पैसा अपने निजी प्रचार में खर्च रही है।
एनएसयूआई ने दावा किया कि, लाखों छात्र हर साल अलग-अलग परीक्षाएँ देते हैं। यदि समय रहते छात्रों के टीकाकरण में प्राथमिकता को लेकर कोई कदम नहीं उठाए गए तो यह या तो उनके भविष्य के लिए घातक सिद्ध होगा या उनकी जान के लिए। शहर महासचिव ने कहा कहा, “देशभर में प्रधानमंत्री की लापरवाही की वजह से पहले ही कई लोगों ने अपनी जान गवाँ चुके हैं। और अब यदि टीकाकरण से पहले ऐसे परीक्षाओं का आयोजन हुआ तो यह कोविड की अगली लहर को आमंत्रण सिद्ध हो सकता है। चाहे जो हो हम छात्रों की जान और जीवन के साथ ऐसे खिलवाड़ नहीं होने देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *