करना पड़े तो करेंगे जेल भरो आंदोलन – महामंडलेश्वर भगवती नंदन

हरिद्वार ब्यूरो

किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर भगवती नंदन ने हरिद्वार में एक कार्यक्रम भाग लिया , महामंडलेश्वर ने कहा कि पूरे देश मे संगठित गौशाला की यूनिट होगी और इस मे हजारों लोगों को गौ सेवा के लिए जोड़ा जाएगा ,यदि सरकार हमारे ऊपर कोई केस दर्ज करेगी तो वो एक व्यक्ति पर कार्यवाही नही होगी बल्कि हमारी पूरी यूनिट पर होगी है और उसके लिए हम जेल भरो आंदोलन के लिए भी तैयार है हम संगठित रहेगें तो आने वाले समय मे गौ माता को राष्ट्रीय दर्जा भी दिला सकेंगे
हरिद्वार में माँ गंगा समाज सेवा समिति के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची महामंडलेश्वर भगवती नंदन ने संगठन द्वारा चलाई जा रही गौ शाला की जमकर तारीफ की संगठन से जुड़ें सभी लोंगो का उत्साह बढ़ाया ।
संस्था के अध्यक्ष अनिकेत गिरी ने बताया कि हमने महामंडलेश्वर को इस संगठन का संरक्षक बनाया है ताकि हमें माँ का आशीर्वाद मिल सके, इनके आने से सभी कार्यकर्ता उत्साहित है और हमें गौ सेवा की प्रेरणा भी मिली है
कार्यक्रम में समाज सेविका शशि शर्मा,अंकुश कुमार , बलराज , पवन भगवा , दीपक प्रजापति , अश्वनी कश्यप , सौरभ वशिष्ठ , गौरी कौशिक , स्पर्श लखेड़ा , जय वर्मा, जितेंद्र अधिकारी , विपिन यादव , कैलाश भट्ट जी , प्रकाश भट्ट , सुभाष चंद्र , श्रवण गिरि आदि लोग मौजूद रहे