
जहाँगीर मलिक
कलेक्ट्रेट सभागार में मनाई गई गांधी एवं शास्त्री जी जयन्ती
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्व0 श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर आज कलेक्ट्रेट सभागार में गांधी एवं शास्त्री जयन्ती समारोह मनाया गया, जिसकी शुरूआत श्री भगवत किशोर मिश्रा, एडीएम एवं श्री के0के0 मिश्रा, एडीएम ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्व0 श्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुये की। जयन्ती समारोह में सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गांधी जी तथा शास्त्री जी को पुष्पांजलि अर्पित की। जयन्ती समारोह में गांधी जी का प्रिय भजन-रघुपति राघव राजा राम सभी ने सामूहिक स्वर में गाया। इस अवसर पर सुश्री स्मृता परमार, एसडीएम, श्री पुष्कर सिंह टोलिया, एडीसी, श्री हरीश सिंह रावत, सहायक निर्वाचन अधिकारी तथा कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे।