कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय हरिद्वार से एक बड़े आंदोलन की शुरुआत करने जा रहे है। किशोर उपाध्याय 8 सितम्बर को हरिद्वार नगर निगम कार्यालय के प्रांगण में अपने संगठन उत्तराखंड वनाधिकार कांग्रेस के बैनर तले राज्य सरकार के खिलाफ धरना देंगे। इस दौरान उत्तराखंड सरकार से राज्य के लोगो के लिए बिजली और पानी के बिलो को माफ़ करने और भविष्य में निशुल्क बिजली पानी देने की माँग की जाएगी। कोंग्रेसी नेताओ ने हरिद्वार में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी है। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष अंशुल श्रीकुंज ने कहा कि बिजली पानी पर उत्तराखंड के लोगो का अधिकार है , जब अन्य राज्यों की सरकारे बिजली पानी निशुल्क दे सकती है तो उत्तराखंड सरकार क्यों नहीं दे सकती। उन्होंने बताया कि पुरे उत्तराखंड में ये आंदोलन चलाया जायेगा और यदि सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करेगी तो इसका अगला चरण असहयोग आनदोलन होगा। वही कांग्रेस के प्रदेश सचिव विभाष मिश्रा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार को बने साढ़े तीन साल हो गए लेकिन सरकार ने राज्य के लोगो को आज तक कोई राहन देने की योजना नहीं बनाई और कोरोना ने तो आमजन की कमर तोड़कर रख दी है अब ऐसी ऐसी स्थिति में आंदोलन ही सरकार को जगाने के लिए एक रास्ता बचा है।
2020-09-06