कावड़ यात्रा पर रोक लगने के बाद अलर्ट मोड पर मित्र पुलिस एसपीओ भी निभाएंगे अहम भूमिका

कावड़ यात्रा पर रोक लगने के बाद अलर्ट मोड पर मित्र पुलिस एसपीओ भी निभाएंगे अहम भूमिका

देखे वीडियो…….

उत्तराखंड सरकार ने कोरोना को देखते हुए कांवड़ मेले पर रोक लगा दी है। जिससे कोरोना जैसी महामारी को फैलने से रोका जा सके। कांवड़ मेले को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है । प्रशाशन के लिए यह भी चुनौती बनी हुई है। कि किस प्रकार कावड़ियों को उत्तराखंड आने से रोका जाए। इसी को देखते हुए कोतवाली मंगलौर में एसपीओ के साथ पुलिस प्रशासन ने एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में बॉर्डर पर यदि कावड़िये आएंगे तो उन्हें कैसे रोका जाए इस पर विचार विचार विमर्श किया गया। कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया कि बॉर्डर पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जाएगी ।साथ ही एसपीओ भी तैनात किए जाएंगे। यदि कोई कावड़िया उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उसे क्वॉरेंटाइन भी किया जाएगा।