किन्नर अखाड़े कि आचार्य महामंडलेश्वर बोली इतने विवादों के बाद भी हमने जूना अखाड़े के साथ ही किया तीसरा शाही स्नान,जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर रवि नंदगिरि ने कहा नशा त्यागकर धर्म संस्कृति की ओर अग्रसर हो देश के युवा
देखे वीडियो…………..
धर्मनगरी हरिद्वार में महाकुंभ के तीसरे शाही स्नान पर अलग ही नजारा देखने को मिला सभी अखाड़ों द्वारा राजसी ठाठ से शाही स्नान किया गया सन्यासी अखाड़े के नागा सन्यासी जहां श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहे तो वही किन्नर अखाड़ा भी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा साधु संतों ने मां गंगा से कामना की इस देश पर आई सभी विपक्षियों का नाश हो वही किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि आज हमें काफी खुशी है कि इतने विवादों के बाद ही हम महाकुंभ का तीसरा शाही स्नान जूना अखाड़े के साथ कर रहे हैं भव्य शाही स्नान पर शासन द्वारा साधु-संतों पर फूलों की भी वर्षा हेलीकॉप्टर के माध्यम से की गई
तीसरे शाही स्नान पर बड़ी संख्या में नागा सन्यासी साधु संत और किन्नर अखाड़े ने भव्य रूप से मां गंगा में शाही स्नान किया और यह नजारा एक अलौकिक ही नजर आ रहा था जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर रवि नंदगिरि का कहना है कि तीसरे शाही स्नान के पावन अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं मां गंगा से हम प्रार्थना करते हैं विश्व शांति के पथ पर अग्रसर हो पूरे विश्व में हिंदुत्व का परचम लहराए शाही शान में जिस तरह से नागा संन्यासियों का सैलाब उमड़ा है यह एक अलग ही नजारा है
हरिद्वार कुंभ में किन्नर अखाड़ा सबसे आकर्षण का केंद्र बना हुआ है अखाड़े के साधु-संतों के दर्शन करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है आज भी शाही स्नान किन्नर अखाड़ा आकर्षण का केंद्र बना रहा किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का कहना है कि आज हमें बहुत खुशी है इतने विवादों के बाद कई लोग कयास लगा रहे थे की किन्नर अखाड़ा इन विवादों से डर जाएगा और जूना अखाड़े के साथ शाही स्नान नहीं करेगा मगर आज तीसरा शाही स्नान हमारा जूना अखाड़े के साथ ही हुआ सत्य सनातन धर्म का जो ध्वज हम लेकर चले थे आज हरिद्वार में वह सार्थक हुआ है किन्नरों का खोया हुआ सम्मान हरिद्वार वासी जूना अखाड़े और प्रशासन द्वारा सम्मान दिया गया इससे ज्यादा हमें और क्या चाहिए कोरोना काल में इस तरह से कुंभ कराना यह साधुवाद है