डोईवाला
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिराज सिंधिया और सीएम धामी ने किया जॉलीग्रांट एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का लोकार्पण
डोईवाला। उत्तराखंड हवाई सेवाओं में आज बड़ी शुरुवात होने जा रही है, प्रदेश को अब मिलेंगी नई सौगात।उत्तराखंड में अब से कई रूटों के लिए शुरू होगी हवाई सेवा। देहरादून एयरपोर्ट पर केंद्रीय उड्डयन मंत्री
ज्योतिराज सिंधिया ने किया शुभारंभ।
देहरादून एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री एवं डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्य्क्ष प्रेमचंद अग्रवाल, राज्य सभा संसद नरेश बंसल, देहरादून महापौर सुनील गामा ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का भी लोकार्पण किया।
बता दे कि एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग कुल 353 करोड़ की लागत से तैयार से फेज 1 का कार्य पूरा कर लिया गया है। अभी तक जॉलीग्रांट एयरपोर्ट कुल 4200sqm. क्षेत्रफल में था और इसकी कुल क्षमता 250 यात्रियों की थी।
ए ए आई 42,776sqm. टर्मिनल बिल्डिंग बनाने का कार्य करेगी जिसकी लागत 457 करोड़ बताई जा रही है जिसके तहत फेस 1 में 28,729sqm. का क्षेत्रफल तैयार हो गया है जिसकी लागत 325 करोड़ बताई जा रही है। इसके बाद अब फेस 2 रेडी की टर्मिनल बिल्डिंग रैडी होगी जिसकी लागत 132 करोड़ है और इस नई बिल्डिंग के बाद एयरपोर्ट की यात्री क्षमता 1800 यात्रा हो गई है।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल में आधुनिक सुख सुविधाओं के लोगों को राज्य की विराट संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा। टर्मिनल में अंदर आने पर राज्यपुष्प ब्रह्मकमल की झलक दिखाने वाले तीन स्तंभ बनाए गए हैं। इन्हीं स्तंभों के सामने राज्य की कलाकृतियों को दर्शाया गया है।
विभिन्न रूटों पर हेली सेवा का कितना है किराया
स्थान रुपये
देहरादून से हल्द्वानी 5683
पंतनगर से पिथौरागढ़ 4625
देहरादून से पिथौरागढ़ 7999
जौलीग्रांट से गौचर 4625
सहस्त्रधारा से चिन्यालीसौड़ 2500
सहस्त्रधारा से गौचर 3000
जौलीग्रांट से श्रीनगर 3581