कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने NUJ (I) हरिद्वार की नई कार्यकारिणी को दिलाई शपथ

शपथ ग्रहण

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी हरिद्वार पहुँचे। गणेश जोशी ने पत्रकारों के संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया की नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरी और निर्मल अखाड़े के कोठारी श्रीमहंत जसविंदर सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे। इस दौरान गणेश जोशी ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकार समाज को आइना दिखाने का काम करते है और उन्हें उम्मीद है कि आगे भी पत्रकार ऐसे ही निष्पक्ष काम करते रहेंगे। साथ ही कहा कि उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री लगातार प्रदेश के पत्रकारों के साथ संवाद कर रहे है जिसका परिणाम ये है कि दो महीने की सरकार ने उत्तराखंड में सफलता के नए आयामो को छुआ है। नए कार्यकारिणी में धर्मेंद्र चौधरी को अध्यक्ष सुनील पाल को महामंत्री सतीश गुजराल को सोशल मीडिया प्रभारी प्रमोद गिरी को उपाध्यक्ष संजय चौहान को प्रचार सचिव, सुमित यश कल्याण, सचिन कुमार सुमेश खत्री हरीश कुमार मयूर सैनी स्वरूप पुरी समेत कई लोगों को को कार्यकारिणी सदस्य