कोरोना का संकट प्रशासन मुस्तैद बॉर्डर पर चेकिंग अभियान हुआ शुरू हरिद्वार
एंकर– प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर आ गया है। कोरोना टेस्टिंग के साथ वैक्सिनेशन अभियान शुरू किया गया है। जिले की सभी सीमाओं पर भी चौकसी बरती जाने लगी है। बाहरी प्रदेशो से आने वाले यात्रियों को कोविड टेस्ट या नेगीटिव रिपोर्ट देखकर ही प्रवेश दिया जा रहा है। कोरोना से निपटने के लिए उच्चाधिकारी अधीनस्थों के साथ बैठक कर रणनीति भी बनाई जा रही हैं।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए धामी सरकार अलर्ट मोड़ में नजर आ रही है। साथ ही सभी जिले के जिला अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए है। जिसमें रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट के साथ साथ बोर्डरों पर चैकिंग अभियान और कोविड टेस्ट बढाया जाए। वही नारसन बॉर्डर पर भी पुलिस प्रशासन बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की चेकिंग कर रहा है। और वेक्सीनेशन के सर्टिफिकेट के बाद ही उन्हें उत्तराखंड की सीमाओं में प्रवेश दिया जा रहा है। हरिद्वार जिले के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने कहा कोरोना के नये वेरियंट को देखते हुए सभी चौकशी बरती जा रही हैं। बाहर से आने वाले वाहनों को बॉर्डर पर रोककर वेक्सिनेशन सर्टिफिकेट देखकर ही उनको प्रवेश दिया जा रहा हैं। शासन से मिली गाइड लाइन के अनुसार काम किया जा रहा है।