हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार में कोरोना के बढ़ते ही जा रहे है, बढ़ते मामलों को देखते हुए सिडकुल की कई इंडस्ट्री ने मिलकर 200 बेड का अस्पताल तैयार किया है। हरिद्वार के दूधाधारी चौक पर स्थित बाबा बर्फानी आश्रम में ये अस्पताल बनाया गया है। इण्डस्ट्री से जुड़े लोगों ने मंगलवार शाम को हरिद्वार जिलाधिकारी को ये अस्पताल सौंपा। इस दौरान जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि कोविड19 में मरीजो के लिए ये अस्पताल बहुत लाभकारी सिद्ध होगा। यहाँ सीमित मेडिकल स्टाफ को कोविड 19 के मरीजो के इलाज में आसानी होगी। वही उन्होंने बताया कि उनका प्रयास है कि जल्द ही इस अस्पताल में 500 बेड की व्यवस्था की जाएगी ताकि आने वाले समय मे कोरोना के मरीजो के इलाज में सुविधा हो।