गंगा बंदी हरिद्वार
हरिद्वार से कानपुर तक जाने वाली उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की गंग नहर को शुक्रवार विजयदशमी की रात को बंद कर दिया गया है। अब गंग नहर को 04 नवंबर दीपावली की रात को खोला जाएगा। गंग नहर को करीब 20 दिन वार्षिक मरम्मत और साफ-सफाई के लिए बंद किया गया है। हर साल गंग नहर को इसी समय सफाई के लिए बंद किया जाता है। गंग नहर बंद हो जाने से हरिद्वार पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को थोड़ी परेशानियों का सामना उठाना पड़ सकता है। हरकी पौड़ी पर स्नान करने में थोड़ी दिक्कत आएंगी। वहीं गंग नहर के बंद होने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश और एनसीआर में पानी की किल्लत होगी।
उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ शिवकुमार कौशिक ने बताया कि हर साल सफाई और मरम्मत के लिए गंग नहर को बंद किया जाता है। इस बार भी गंग नहर को बंद कर दिया गया है। इस दौरान नहर की साफ-सफाई और मरम्मत के कार्य किए जाएंगे। गंग नहर बंद होने से उत्तर प्रदेश के इलाके मुजफ्फरनगर मेरठ गाजियाबाद एनसीआर इन इलाकों में पानी की किल्लत पैदा हो जाती है अब गंग नहर को 04 नवंबर को दीपावली के दिन खोला जाएगा। वही हरकी पौड़ी पर श्रद्धालुओं के स्नान के लिए पर्याप्त जल छोड़ा जाएगा ताकि स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत परेशानी ना आए इस दौरान श्रद्धालुओं के स्नान के लिए हरकी पौड़ी पर पर्याप्त जल रहेगा।