चारधाम यात्रा खुलने से ट्रेवल्स व्यवसाइयों में खुशी की लहर
आज नैनीताल हाईकोर्ट ने प्रदेश में चार धाम यात्रा खोलने की सशर्त अनुमति दे दी है। यात्रा खुलने के बाद हरिद्वार के ट्रैवल व्यवसायियों में खुशी की लहर है। लंबे समय से ट्रैवल और होटल व्यवसायी यात्रा खोले जाने की मांग कर रहे थे। चार धाम यात्रा खोले जाने पर व्यापारियों ने हर की पौड़ी पर जाकर माँ गंगा का पूजन किया और उत्साहित ट्रैवल व्यवसायियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और ढोल की थाप पर भी व्यापारी नाचते हुए नजर आए। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों का कहना है। कि पिछले 2 सालों से यात्रा ठप पड़ी हुई है। जिसकी वजह से पर्यटन व्यवसाय की कमर टूट गई है। अब अगर यात्रा सुचारू होगी तो पर्यटन व्यवसाय को जरूर राहत मिलेगी। उन्होंने सरकार से चारधाम यात्रियों की निर्धारित संख्या को बढ़ाने की मांग की।