जानिए किस सांसद के कार्यालय में हुई चोरी

भारत सरकार में कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के आवास कैम्प कार्यालय पर चोरों ने किया हाथ साफ

हरिद्वार की पॉश कॉलोनी नन्द विहार में आज अज्ञात चोरों द्वारा भारत सरकार में कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के आवास कैम्प कार्यालय पर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया बेखौफ चोर सुबह के समय ही आवास कैंप कार्यालय पर तोड़फोड़ कर आवश्यक सामान चोरी कर ले गए आवास कैंप कार्यालय पर हुई इस चोरी की घटना से हरिद्वार पुलिस के चेकिंग और गस्त के दावों की पोल खुल गई जहा इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है। तो वहीं शहरी विकास मंत्री ने इस घटना को गंभीर बताते हुए आरोपियो को ना छोड़े जाने की बात की है।

भारत सरकार में कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के हरिद्वार स्थित आवास कैंप कार्यालय पर अज्ञात चोरों द्वारा दी गई चोरी की घटना पर सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जन्मदिन का कहना है। कि मैं इस घटना से आश्चर्यचकित हु जिस क्षेत्र में चोरी हुई है। वह हरिद्वार का पॉश इलाका है। शहरी विकास मंत्री का आवास वहां पर है। हरिद्वार के डीएफओ का आवास भी उसी क्षेत्र में है। इस क्षेत्र में चोरी की घटना निंदनीय है। एसएसपी हरिद्वार से हमारी मांग है कि इस मामले में जांच की जाए और पता लगाया जाए कि यह चोरी की घटना किस तरह हुई और किन तत्वों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है घटना का वर्कआउट किया जाए कार्यालय में चोरों द्वारा तोड़फोड़ भी की गई है और यहां पर सभी तरह का आवश्यक सामान मौजूद था जिसको चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *