ज्योतिष और शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की शोभा यात्रा ने नगर भ्रमण किया

ज्योतिष और शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की शोभा यात्रा ने नगर भ्रमण किया

हरिद्वार ब्यूरो

-धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित हो रहे महाकुम्भ मेला 2021 के दौरान आज ज्योतिष और शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की शोभा यात्रा निकाली गई।बैंड बाजे और झांकियों के साथ भव्य और दिव्य रूप में इस शोभा यात्रा ने नगर भ्रमण किया।शोभा यात्रा में भारी संख्या में साधु संत शामिल हुए।आईजी कुम्भ और मेलाधिकारी कुम्भ ने शोभा यात्रा में पहुचकर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का स्वागत किया।नगर भ्रमण के बाद शोभा यात्रा  नीलधारा टापू स्थित शंकराचार्य छावनी में पहुची।जगद्गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती की पेशवाई का आयोजन सन्यासी संतो के अग्नि अखाड़े ओर परशुराम अखाड़े द्वारा किया गया।

-दो पीठो ज्योतिष और द्वारिका शारदा के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती इन दिनों कुम्भ नगरी हरिद्वार में है। जहाँ शंकराचार्य दो दिन पूर्व हरिद्वार के कनखल स्थित अपने पीठ में पहुँचे।आज शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने कुम्भ छावनी के लिए प्रस्थान किया। शंकराचार्य के कुम्भ छावनी में प्रवेश के लिए सन्यासियों के अग्नि अखाड़े ओर ब्राह्मण सभा के श्रीपरशुराम अखाड़े ने एक मंगल यात्रा का आयोजन किया । यह मंगल यात्रा श्रीपरशुराम चौक से शुरू होकर शहर भ्रमण करते हुए शंकराचार्य के कुम्भ क्षेत्र में बने शिविर में पहुँची।शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने बताया कि हमारे शास्त्रों के अनुसार जब मेष राशि मे सूर्य और कुम्भ राशि मे बृहस्पति प्रवेश करता है तो हरिद्वार में कुम्भ मेले का आयोजन होता है आम समय मे भी जो श्रद्धालू हरिद्वार की यात्रा करता है यहां आकर माँ गंगा में स्नान करता है उसको उसका पुण्य तो मिलता है मगर कुम्भ पर्व काल मे माँ गंगा में स्नान करने से अनंत गुणि पुण्य की प्राप्ति होती है मेरा समस्त देशवासीयो से अनुरोध है कि वह शाही स्नान पर माँ गंगा में स्नान करें और खुद को अत्यंत पवित्र बना ले माँ गंगा का एक नाम दशहरा भी है स्नान के पश्चात माँ गंगा व्यक्ति के दस तरह के पापो को हर लेती है

-इस दौरान शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने हरिद्वार में कोरोना संक्रमण काल मे आयोजित हो रहे महाकुम्भ मेले पर बोलते हुए कहा कि महा कुम्भ भारत और सनातन संस्कृति से जुड़ी परंपरा है कोरोना संक्रमण में बावजूद श्रद्धालुओं भारी संख्या में हरिद्वार महाकुम्भ मेले में शिरकत करने पहुचे इस दौरान श्रद्धालु सावधानी बरतें और सरकार द्वारा लागू किए गए नियमो का पालन करे वही केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि जहा चुनाव आयोजित किए जा रहे है वहा कोरोना संक्रमण नही फैलता है बंगाल असम में चुनाव है यूपी में चुनाव होना है वहा पर कोरोना का खतरा नही है सरकार को चाहिए कि कुम्भ मेले में सभी व्यवस्थाएं सही करे श्रद्धालुओ को सुरक्षित गंगा स्नान करने के लिए जागरूक करें आमंत्रित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *