टोल प्लाजा में किसके लिए होगा टोल फ्री – जानिए
डोईवाला ब्यूरो
एक मार्च से होगा टोल लोकल के लिए फ्री
डोईवाला विधान सभा के निजी वाहनों पर अब नहीं लगेगा टोल टैक्स
कई दिन के संघर्ष और तमाम राजनैतिक पार्टियों के आंदोलन के बाद आखिरकार टोल टैक्स बसुल कर रही कंपनी रिद्धि सिद्धि राजस्थान के अधिकारियों ने डोईवाला को टोल से राहत देने का ऐलान कर दिया है।
भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल और भाजपा जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी के साथ तमाम भाजपा नेताओं की मौजूदगी में टोल प्लाजा के अधिकारी दीपक ने प्रेस वार्ता कर डोईवाला को टोल टैक्स मुक्त रखने की महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि डोईवाला विधानसभा के निजी वाहन पर फ़ास्ट टैग लगा कर गाड़ी की आर सी और आईडी के साथ टोल प्लाजा के ऑफिस में आकर वाहनों की सिस्टम में अपडेट करा ले ताकि टोल टैक्स प्लाजा पर गाडियां टोल टैक्स से बच सकें।