
दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम पहलवान सुशील कुमार को लेकर पहुँच सकती हैं हरिद्वार,मोबाइल और उसके छुपने के ठिकाने का लगा रही पता
सूत्रों के हवाले से दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम सागर धनकड़ के हत्या के आरोपी पहलवान सुशील कुमार को लेकर हरिद्वार पहुँच रही हैं। सुशील कुमार सागर धनकड़ हत्या के बाद से फरार हो गया था ओर हरिद्वार में आकर कथित रूप से छुपा था ऐसा दिल्ली क्राइम ब्रांच की जांच रिपोर्ट में निकलकर सामने आया था इसी वजह से दिल्ली क्राइम ब्रांच सुशील कुमार को लेकर हरिद्वार पहुंच रही है मगर इस पूरे मामले में हरिद्वार पुलिस को अभी तक कुछ भी सूचना नहीं मिली है। सुशील कुमार का मोबाइल हरिद्वार में ही स्विच ऑफ हुआ था दिल्ली क्राइम ब्रांच सुशील कुमार का मोबाइल भी बरामद करने की कोशिश करेगी। सूत्रों की जानकारी के हिसाब से सुशील कुमार को हरिद्वार में कुछ बड़े संतो ने छुपने में मदद की थी। इसकी भी जांच पड़ताल की जा रही हैं। वही बहादराबाद थाना क्षेत्र में सुशील कुमार का परिचित पहलवान और कई ऐसे बड़े नाम भी है जिसकी सुशील कुमार ने मदद ली थी दिल्ली क्राइम ब्रांच द्वारा सुशील कुमार को उन ठिकानों पर लेकर जाया जाएगा जहां पर सुशील कुमार हरिद्वार में छुपा था और वहां पर दिल्ली क्राइम ब्रांच द्वारा पूछताछ की जाएगी।