देवस्थानम बोर्ड के बाद भू कानून पर जनता से सरकार मांगेगी सुझाव

देवस्थानम बोर्ड के बाद भू कानून पर जनता से सरकार मांगेगी सुझाव उसी के आधार पर भू कानून को लेकर होगा फैसला हरिद्वार

एंकर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार के देव संस्कृति विश्वविद्यालय पहुंचे जहां उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से शिष्टाचार भेंट करी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में भू कानून को लेकर सरकार में चर्चा होने की बात भी कही।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज गुरुवार को हरिद्वार पहुंचे जहां उन्होंने शांतिकुंज द्वारा संचालित देव संस्कृति विश्वविद्यालय में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की मुलाकात पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे हैं जिनसे उनको लगातार मार्गदर्शन मिलता रहा है आज भी उनसे शिष्टाचार के तौर पर मुलाकात करने हरिद्वार पहुंचे थे इस अवसर पर सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि देवस्थानम बोर्ड को बंद किए जाने के फैसले तो जनता के सुझावों और उनकी अपील पर बंद किया गया है तो वही भू कानून पर उन्होंने कहा कि जनता से इस विषय में सुझाव मांगे जा रहे हैं और जो भी विचार आएंगे उसी के आधार पर भू कानून को लेकर फैसला लिया जाएगा।