

देहरादून
शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी बनी अफसर
देवभूमि के लिए यह गर्व की बात है कि लेफ्टिनेंट नितिका ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में पास आउट हुई हैं
शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल “शौर्य चक्र “की पत्नी नीतिका कोल ढौंडियाल सेना में अफसर बन गई हैं। दून निवासी विभूति ढौंढियाल पुलवामा हमले के बाद शहीद हो गए थे उनके शहीद होने के बाद उनकी पत्नी निकिता ने पति के सपने को पूरा करने के लिए सेना में जाने का मन बना लिया , निकिता ने दिसंबर 2019 में इलाहाबाद में वूमेन एंट्री स्कीम की परीक्षा दी थी। जिसमें वह पास हो गई इसके बाद चेन्नई की ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी ओटीए से निकिता को बुलाया गया और अब निकिता की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है और आज ओटीए के पासिंग आउट परेड में बतौर लेफ्टिनेंट वह आधिकारिक रूप से सेना में शामिल हो गयी है

उत्तराखंड के मुख्य मंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी ट्वीट करके उनकी राष्ट्र निष्ठा को प्रणाम किया