धडल्ले से संचालित हो रहा है आईपीएल-ऑनलाइन सट्टे का धंधा
-पुलिस को भनक नहीं या फिर आंखे मूंदे बैठी है पुलिस
-बीते दिवस पकडे़ गए रसूखदार सटोरिये ,कोड के साथ सक्रिय सटोरिये
उधम सिंह नगर
रुद्रपुर।
रिपोर्टर शाहिद खान
आईपीएल और ऑनलाइन सट्टा कारोबार शहर में बड़ी तेजी से फल-फूल रहा है। सटोरियों कोड़ का इस्तेमाल कर गोपनीय ढंग से धडल्ले से सट्टा कारोबार को सं चालित कर रहे है। ऐसे में पुलिस को सटटे के धंधे की भनक नहीं है या फिर जानकारी होने के बाद भी आंखे मूंदे बैठी हुई है,जबकि विगत दिनों पंतनगर पुलिस ने ए क पंच सितारा होटल से रसूखदार लोगों को आईपीएल पर सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार भी किया था। बताया जा रहा है कि प्रत्येक दिन लाखों रुपये का सट्टा खेला जा र हा है। .
बताते चले कि आईपीएल क्रिकेट मैच होने के साथ ही दिपावली पर्व भी नजदीक है। सूत्रों की माने,तो शहर के भूतबंगला,पहाड़गंज और खेड़ा बस्ती सहित कई शहरी इलाकों में इन दिनों आईपीएल के नाम पर सटोरियों सक्रिय हो चुके है। बताया यह भी जा रहा है कि इन स्थानों पर सटोरियों ने ज्यादातर सट्टे का काम ऑनलाइ न संचालित कर रखा है। हैरत की बात यह है कि सटोरियों पुलिस की पकड़ के डर से सट्टे का धंधा कोड़ वर्ल्ड पर कर रहे है। इसमें आईपीएल मैच के दौरान खिलाड़ी के शॉट लगाने और आउट होने पर एक कोड़ सटोरियों पैसा लगाने वाले को बोलता है। जैसे ही सट्टे के कारोबार कोड़ वर्ल्ड पर ही लगाएं गई रकम जीतने पर तत्काल ऑन लाइन भुगतान कर देते है। यहां तक कई सट्टेबाज मूर्तियों या फिर किसी भी एक वस्तु को ऑनलाइन डालकर उस पर सट्टा लगवाते है। सूत्र बताते है कि सटोरियों सट्टा लगाने से पहले अपने मोबाइल पर क्रिकेट मजा,किकेट लाइन जैसे एप डाउन लोड़ करके दिल्ली हेड क्वाटर से जुडे़ स्थानीय एजेटों से संपर्क कर रहा है। इसके बाद स्थानीय सटोरियो एजेंट को खाते से जुडे दस्तावेज देता है या फिर ऑनलाइन ही सट्टा रकम का आदान प्रदान करता है। बताया जा रहा है कि सट्टे धंधे के एजेट इन दिनों शहरी क्षेत्रों को छोड़कर मलिन बस्तियों की ओर रुख कर रहे है। ताकि घनी आबादी वाले इलाकों में आसानी से सटटा कारोबार चला सकें। इसमें भूतबंगला ,खेड़ा बस्ती,पहाडगंज सहित कई ऐसी बस्तियां है। जहां से सट्टा कारोबार संचालित होने की संभावनाएं ज्यादा है। बताते चले कि विगत दिनों पंतनगर पुलिस ने गदरपु र के ज्येष्ठ उप ब्लाक प्रमुख सहित रसूसदार लोगो को आईपीएल सटटा लगाते हुए गिरफ्तार भी किया था। बावजूद इसके पुलिस ने सट्टे के धंधे की रोकथाम के लि ए कोई ठोस कदम नहीं उठाएं। यहीं वजह है कि सटोरियों के हौसले बुलंद है। उधर,कोतवाल एनएन पंत ने बताया कि सट्टे के धंधे को लेकर पुलिस संतर्क है। सटोरियों की धरपकड़ के लिए चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया जाएगा। पकडे़ जाने पर कार्रवाई की जाएगी।