नशे पर पूर्ण प्रतिबन्ध के लिए एस एस पी को सौंपा ज्ञापन



हरिद्वार

टीम हमारा संकल्प नशा मुक्त हरिद्वार के प्रतिनिधि मंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र रावत व् सिटी मैजिस्ट्रेट कार्यालय मे मैजिस्ट्रेट अवधेश कुमार से मुलाकात कर शहर मे अवैध रूप से निरंतर बढ़ रहे नशे के कारोबार पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्द लगाने हेतु ज्ञापन सौपा व् प्रशासन स्तर “युवा बचाओ नशा भगाओ अभियान” चलाने का आग्रह किया।
जिसमें ज्ञापन सौपते हुए आदित्य गौड ने बताया टीम नशा मुक्त हरिद्वार पिछले 6 माह से निरंतर शहर मे जन जागरण अभियान चला रहा है जिसमें पैदल मार्च निकालना हो या गंगा मे 2 घंटे युवाओं का खड़ा रहना हो ऐसे विभीन्न कार्यकर्मो के माध्यम से युवाओं को मुहीम से जोड़ा जा रहा है और अवैध कारोबारियो पर कार्येवाही के लिए शासन प्रशासन स्तर पर निरंतर माँग कि जा रही है आदित्य गौड ने बताया कप्तान डॉ योगेंद्र रावत कि ओर से एक सकारात्मक भेट हुई है जिसमें कप्तान डॉ योगेंद्र रावत ने आश्वस्त किया है कि जनपद हरिद्वार को ड्राई एरिया कि मान्यता के अनुसार प्रशासनिक स्तर पर अभियान चला कर नशे के विरुद्ध नकेल कशी जाएगी।
टीम नशा मुक्त हरिद्वार से गौरव अग्रवाल व् शंकर अग्रवाल ने नगर मैजिस्ट्रेट अवधेश कुमार के समक्ष अवैध रूप से बढ़ रहे शहर मे नशे के कारोबार से समाज मे युवाओं को गलत दिशा मिल रही है बहुत से युवा अपना वर्तमान व् भविष्य बर्बाद करने कि कागार पर आ खड़े है आज प्रशासन को युवाओं को बचाने के लिए विभीन्न प्रकार से प्रयास करने कि आवश्यकता है ऐसा विषय रखा जिस पर नगर मैजिस्ट्रेट अवधेश कुमार ने सकारत्मक पहल बताते हुए टीम नशा मुक्त हरिद्वार कि सरहाना करते हुए कहा प्राशासनिक स्तर पर हर प्रकार से प्रशासन इस मुहीम मे सहयोग करेगा और नशा मुक्त अभियान मे समाज कि भागीदारी हो इसके लिए कॉउंसिलिंग प्रोग्राम किए जाएगे साथ ही अवैध कारोबारियो पर निगाह बना कर कानूनी दायरे मे कड़ी कार्येवाही करी जाएगी।
इस मौके पर मोहित जोशी ने धर्मनगरी हरिद्वार मे नशे पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने कि माँग बार बार उठाई।
टीम नशा मुक्त हरिद्वार से ज्ञापन सोपने वालोंं मे यश लालवानी, रितिक कुमार,मोहित जोशी, शंकर अग्रवाल, चन्दन पांडे,याज्ञिक,प्रवीण जोशी आदि उपस्तिथ रहे रहे।