पूर्ण कुम्भ के बाद होगा समापन -सचिव महंत रविन्द्र पूरी

पूर्ण कुम्भ के बाद होगा समापन अखाड़े के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लिया जाएगा अंतिम फैसला,सचिव महन्त रविन्द्रपुरी महाराज

सन्यासी अखाड़ो में तीसरे सबसे अखाड़े महानिर्वाणी अखाड़े ने घोषणा की है। कि वह कल अखाड़े के पंचो की बैैैठक के बाद कुम्भ में रहने अथवा समापन करने का फैसला करेंगे। अखाड़े ने कहा है। कि उनके सहयोगी अटल अखाड़े द्वारा भी कल ही फैसला किया जाएगा। महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव महंत रविन्द्रपुरी का कहना है। कि पीएम ने जो अपील की है। हम सब उसका सम्मान करते है। और सभी उस पर अमल कर रहे है।
उनका कहना है। कि कुंभ पंचांग की गणना के आधार पर चलता है। उत्तराखंड सरकार द्वारा कुंभ 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक की अधिसूचना जारी की गई है।अखाड़े से सचिव महंत रविन्द्रपुरी का कहना है। कि हमारी धर्म ध्वजा एक मुहूर्त में ही स्थापित की जाती है। और उसके विसर्जन का भी मुहूर्त होता है। उन्होंने कहा कि कल उनके अखाड़े और उनके साथ के अटल अखाड़े की बैठक होगी। जिसमें कुंभ को लेकर फैसला किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की भयावता को देखते हुए कुछ अखाड़ो ने ऐसा निर्णय लिया है। मगर सरकार की तरफ से कुंभ के निरस्त होने की कोई सूचना नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *